GMCH STORIES

डॉ. सांगाराम जांगिड़ ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया तथा आमजन से रूबरू हुए

( Read 8294 Times)

10 Feb 24
Share |
Print This Page

डॉ. सांगाराम जांगिड़ ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया तथा आमजन से रूबरू हुए

बाड़मेर  सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक व भाजपा नेता डॉ. सांगाराम जागिड़ ने शनिवार को अनेक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया तथा लोगों से रूबरू हुए। डॉ. जांगिड़ ने बाड़मेर में माली समाज द्वारा आयोजित शोभा यात्रा और सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर माली समाज के वरिष्ठजनों से मुलाकात की। ततपश्चात धोरीमन्ना में श्री शांतिनाथ जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में श्री शांतिनाथ जिनालय की अंजन शलाका प्राण प्रतिष्ठा पंचान्हिका महोत्सव के अवसर पर भव्य वरघोड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान आचार्य जिनमनोज्ञसूरीश्वर जी का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। जैन समाज के प्रबुद्धजनों से सुखद मुलाकात भी की। चौहटन विधानसभा क्षेत्र के धनाऊ में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से संवाद किया। इस दौरान ग्रामवासियों से मिलकर उनसे सकारात्मक चर्चा की। धनाऊ में चौधरी मशीनरी सेंटर पर युवा साथी फगलूराम पावड़, जयरामसिंह राजपुरोहित, करनाराम सारण, धर्मसिंह राजपुरोहित, देराजराम बेरड़, राणाराम सुथार, हनुमान पावड़, भीखाराम, मोहनलाल व उनके साथियों द्वारा डॉ. सांगाराम जांगिड़ का धनाऊ आगमन पर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान इन सभी साथियों से क्षेत्र के बारे सकारात्मक चर्चा की। आलमसर में धनाऊ मंडल के अध्यक्ष लूणाराम गढ़वीर व भाजपा नेता मगदान चारण के नेतृत्व में आलमसर वासियों ने भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। इसी के तहत चौहटन में कानाराम बेनीवाल, नगाराम गुजर, जसराज सोनी आदि के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ. जांगिड़ ने वहां उपस्थित आमजन से मुलाकात की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी। इसके अलावा सांवलोर में भी वहां के स्थानीय ग्रामवासियों से मुलाकात कर क्षेत्र के बारे में चर्चा की। इस दौरान लोगों ने उत्साह पूर्वक स्वागत सत्कार किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like