स्थानीय केयर्न एंटरप्राइज सेंटर बाड़मेर में दो बैच जी एस टी और डी आर ए का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ, वही मोबाइल रिपेयरिंग और एम आई एस बैच का समापन समारोह आयोजित हुआ, उद्घाटन समारोह में डॉक्टर बिहारी लाल (डिप्टी कमिश्नर जीएसटी) राहुल गुप्ता (केयर्न) अंकित जोशी उपस्थित रहे उन्होंने दोनों ऑनलाइन बैच के प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों को आज के दिन में उभरते हुए प्रशिक्षण जो रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर देता है वही समापन समारोह में केयर्न वेदांता के वंदना मेहरा व संध्या ठाकुर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्राप्त रोजगार अवसरों से जल्दी जोड़ने का आह्वान किया, सेंटर हेड करण चौधरी ने बताया कि केयर्न एंटरप्राइज सेंटर में 10 प्रकार लघु अवधि के प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निशुल्क व आवासीय देकर उन्हें संबंधित रोजगार से जोड़ते हैं, उन्होंने बताया कि सोमवार से बैंकिंग और मोबाइल रिपेयरिंग के नए बैच प्रारंभ हो रहे हैं जिन्हें प्रशिक्षण लेना है वह सोमवार तक अपना प्रवेश ले सकते है, इस अवसर पर गणेश कुमार, नाजमीन मनोहर लाल दमाराम कालूराम, दलपत, उपस्थित रहे।