बाड़मेर। भारत विकास परिशद मुख्य षाखा, बाड़मेर जन सेवा समिति, श्री माहेष्वरी पंचायत संस्थान, पेंषनर समाज, वरिश्ठ नागरिक सेवा समिति, वीर दुर्गादास राठौड़ षाखा, सेवा संस्थान, टीम बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में इंटरनेषनल एषोसिएषन फाॅर साइंटिफिक स्प्रिच्युअलिज्म मेरठ के सहयोग से मानस योग साधना पर आधारित एक दिवसीय आध्यात्म विकास एवं स्वास्थ्य षिविर सेवा सदन में 12 दिसंबर को आयोजन किया जाएगा। षिविर को लेकर गुरूवार को सेवा सदन में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया, साथ ही पोस्टर का विमोचन किया गया।
बैठक में बाड़मेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता, भारत विकास परिशद के अध्यक्ष पुरूशोतम खत्री, ताराचंद जाटोल, किषोर षर्मा, महेष सुथार, जयकिषन जोषी, चुन्नीलाल खत्री, चंदनसिंह परमार, मिर्चुमल कृपलानी, लूणकरण जांगिड़, किषन गौड़, फरसराम दर्जी सहित कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक ताराचंद जाटोल ने बताया कि 12 दिसंबर को सेवा सदन में आयोजित होने वाले षिविर में आदर्ष भोजन व्यवस्था को जानना व अपनाना तथा आधुनिक चिकित्सा पद्धति के दुश्प्रभावों से बचकर चिंता, तनाव, हताषा, हृदयरोग, अस्थमा, डायबिटीज, बी.पी., गैस, एसिडीटी, कब्ज, हड्डियों के दर्द, सायटिका, आर्थराईटिस, कैंसर व असाध्य रोगों आदि से बचाव व सभी प्रकार के तनाव व चिंताओं से राहत के उपाय व अखण्ड स्वास्थ्य, षक्ति ज्ञान, प्रेम व आनन्द को जगाना आदि के बारे में मेरठ के डा. गोपाल षास्त्री विस्तार से जानकारी देंगे। बाड़मेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग इस षिविर में षिरकत कर लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि षिविर में बिना दवा के इलाज किया जाएगा। साथ ही आदर्ष भोजन के बारे में जानकारी देकर बीमारियों का उपचार किया जाएगा।