कुशल वाटिका की द्वितीय वर्षगांठ व महापूजन सम्पन्न
( Read 38211 Times)
24 Jan 15
Print This Page
बाडमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर स्थित प.पू.उपाध्याय प्रवर मणिप्रभ सागर श्रीजी म.सा. के आशीर्वाद व बहिन म.सा. डां. विधुत प्रभा श्रीजी की पावन प्रेरणा से बनी भारत विख्यात कुशल वाटिका परिसर में मुनिसुव्रत स्वामी जिन मन्दिर ,दादावाडी,नवग्रह मन्दिर, देवी-देव मन्दिर ,गुरू मन्दिर, आदि की द्वितीय वर्षगांठ प.पू. साध्वी सौम्यगुणा श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में हर्षोलास पूर्वक सम्पन्न हुई।
कुशल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड ने बताया कि प्रातः 10 बजे सतरह भेदी पूजा का आयोजन विधिकारक अंकुर भाई सुरत वालों व उदयगुरू के द्वारा करवाया गया।उसके बाद मुख्य द्वार से सभी नौ मन्दिरों के लाभार्थी परिवारों द्वारा नूतन ध्वजाओं को सिर पर धारण कर बैण्ड-बाजो व ढोल-ढमाकों के साथ पूज्या साध्वी जी की निश्रा में नाचते-गाते मुख्य मन्दिर पहुचे जहां पुज्या श्री द्वारा ध्वजाओं को अभिमन्त्र्ति कर वासक्षेप देकर तीन प्रदिक्षनाओं के साथ ऊ पुण्याम-पुण्याम ,ऊ प्रियंताम-प्रियंताम के जय घोष के साथ शुभ मुर्हुत में प.पू. साध्वी सौम्यगुणा श्रीजी म.सा. के मुखारबिंद से मंत्रेचार के साथ सभी नौ मन्दिरों पर वार्षिक कायमी ध्वजा के लाभार्थी परिवारों द्वारा ध्वजा चढाई गयी।
ट्रस्ट के प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष में धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें पुज्य साध्वी श्रमणी प्रज्ञा श्रीजी ने अपने प्रवचन में कुशल वाटिका का वर्णन करते हुए प.पू. उपाध्याय प्रवर मणिप्रभ सागर म.सा. की वृहत सोच व* बहिन म.सा. विधुत प्रभा श्रीजी कल्पना की विस्तृत जानकारी देते हुए धर्म व शक्षा के क्षेत्र् में इसे वि६व का सबसे विशाल संकुल बताया। पूज्य साध्वी सौम्यगुणा श्रीजी म.सा. ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली है कि हमें कुशल वाटिका जैसी अनमोल वाटिका बाडमेर में मिली है ,जिसमें विशाल जिन मन्दिर,दादावाडी,भोजनशाला ,उपाश्रय,दो विधालय,हास्टल सहित सारी सुविधाएं एक ही परिसर में है।
ट्रस्ट के महामंत्री मांगीलाल मालू ने बताया कि धर्मसभा में मुनिसुव्रत स्वामी भगवान का महापूजन विधिकारकों द्वारा मंत्रेचार पूर्वक सम्पन्न करवाया गया।आज के स्वामी वात्सल्य का लाभ भंवरलाल विरधीचन्द छाजेड परिवार*हरसाणी*वालों व ना६ते का लाभ मेवाराम रूगामल घीया परिवार भीयाड एवं पूजा का लाभ बाबूलाल टीलचन्द बोथरा परिवार ,जय जिनेन्द्र का लाभ गोदावरी देवी व्यापारीलाल बोहरा हालावाला परिवार द्वारा लिया गया। जिनका ट्रस्ट मण्डल की ओर से अभिनन्दन किया गया।धर्मसभा में वार्षिक चढावें बोले गये व कुशल वाटिका वर्षगांठ कार्यक्रम में सेवा देने वालें सभी जैन मण्डलों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया गया।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि द्वितीय वर्षगांठ व धर्मसभा में नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, नाकोडा ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन, ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड,महामंत्री मांगीलाल मालू ,कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी.बोथरा,उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी,मंत्री सम्पतराज बोथरा,प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड,ट्रस्टी रतनलाल संखलेचा,सम्पतराज बोथरा,चम्पालाल छाजेड,सम्पतराज धारीवाल,भंवरलाल सेठिया,सम्पतराज मेहता,बन्शीधर बोथरा,बाबूलाल लूणिया,कैलाश कोटडिया,रिखबदास मालू, बाबूलाल संखलेचा,छगनलाल घीया,गोतमचन्द हालावाला,बाबूलाल मालू,उदयराज गांधी सहित बोम्बे,सुरत,अहमदाबाद,मालेगांव ,पाली ,जोधपुर,बालोतरा,जिजनियाली,विशाला,देवडा,रामसर,चोहटन,धेरीमन्ना आदि आस-पास के क्षेत्रें से सैकडों भक्तों ने शरकत की।
This Article/News is also avaliable in following categories :