(mohsina bano)
बाँसवाड़ा / गायत्री मण्डल द्वारा श्री पीताम्बरा आश्रम में प्रदोष महोत्सव के तहत शिवार्चन के साथ ही पहलगाम हमले के विरोध में महाकाली-महाकाल और महिषासुरमर्दिनी अनुष्ठान किया गया। इस दौरान आश्रम के साधक-साधिकाओं ने हमले में मारे गए निर्दोषों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी गति-मुक्ति की प्रार्थना की।
अनुष्ठान में पं. पवन पाठक के आचार्यत्व में रूद्राभिषेक और शिवार्चन के साथ अन्य शैव स्तोत्रों का सामूहिक पाठ किया गया। प्रदोष महोत्सव की शुरुआत में बांसवाड़ा आकाशवाणी केन्द्र के निदेशक एम.के. मीणा ने विनायक स्तवन एवं हनुमान पूजा-अर्चना की। साधकों ने हनुमान और भैरव के अनुष्ठान भी किए।