(mohsina bano)
बांसवाड़ा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बांसवाड़ा के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में सर्वसम्मति से पुनः डॉ. मुनव्वर हुसैन को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके साथ डॉ. डी.के. गोयल को सचिव एवं डॉ. कृष्णा दोसी को कोषाध्यक्ष के रूप में दायित्व सौंपा गया।
डॉ. मुनव्वर हुसैन को यह जिम्मेदारी उनके पूर्व कार्यकाल में संस्था के प्रति समर्पण, चिकित्सकों के हितों की रक्षा और संगठनात्मक सशक्तिकरण के आधार पर दोबारा सौंपी गई। उन्होंने आईएमए को नई पहचान दिलाते हुए चिकित्सकों की समस्याओं को मजबूती से उठाया।
डॉ. डी.के. गोयल ने पूर्व में भी एसोसिएशन के कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाई और संगठन को मजबूती प्रदान की। वहीं, डॉ. कृष्णा दोसी के वित्तीय प्रबंधन की पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना की सराहना लगातार होती रही है।
चुनाव प्रक्रिया का सफल संचालन डॉ. पंकज दोसी द्वारा किया गया, जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सार्थक बनाया।
नवनियुक्त टीम को चिकित्सा सेवा में समर्पित कार्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।