GMCH STORIES

भगवद्गीता तात्विक दर्शन चर्चा 19 से

( Read 4702 Times)

17 Apr 25
Share |
Print This Page

भगवद्गीता तात्विक दर्शन चर्चा 19 से

(mohsina bano)

बांसवाड़ा। सुभाष नगर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा द्वारा भगवद्गीता तात्विक दर्शन चर्चा का दो दिवसीय आयोजन 19 एवं 20 अप्रैल को रतलाम रोड स्थित अंकुर स्कूल में किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।

कार्य समितियों का गठन, जिम्मेदारियां तय
साधक अभय गौरांग दास प्रभु के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित कर कार्यों का विभाजन कर दिया गया है। विभिन्न संगठनों को आमंत्रण देने एवं प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारियां समितियों को सौंपी गई हैं।

जीवन उन्नति हेतु गीता दर्शन की गूढ़ चर्चा
साधिका रचना व्यास ने बताया कि आयोजन में खुशी और सफलता, कर्म और भाग्य, कर्तव्य और प्रेम जैसे विषयों पर भगवद्गीता के तात्विक दर्शन के माध्यम से गहराई से चर्चा की जाएगी। तनाव मुक्ति हेतु हरिनाम संकीर्तन, भजन एवं भगवद् नाम जैसे आध्यात्मिक सत्र भी होंगे।

पंजीकरण इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा में अनिवार्य
साधक विश्व आत्मा वरुण प्रभु ने बताया कि सहभागिता के लिए इच्छुकों को इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा में पूर्व पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। आयोजन में श्रद्धेय ब्रज मोहन दास प्रभु सहित कई विचारकों व तत्वविदों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

समीक्षा बैठक में अनेक साधक-साधिकाएं उपस्थित
बैठक में अभय गौरांग दास, अभिनंदन निमाई प्रभु, विश्व आत्मा वरुण प्रभु, चन्द्रकांता माताजी, मानस अजय, रौनक, कुशल, डिम्पल, सुनील, नीरज पाठक, शाबुनी, दीपिका, विभा, अर्चना, अनिता, हिमानी पाठक, कृपाली भट्ट, सुरेश, नैमिष, रतन, निखिल सहित अनेक श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like