बांसवाड़ा / गायत्री मण्डल द्वारा संचालित श्री पीताम्बरा आश्रम में हनुमान प्राकट्य महोत्सव विभिन्न विशिष्ट अनुष्ठानों के साथ शनिवार आधी रात को सम्पन्न हुए। इसमें मुख्य साधक के रूप में राज्य उपभोक्ता आयोग के पूर्व सदस्य एवं सामाजिक चिन्तक शैलेन्द्र भट्ट ने हनुमान महापूजा के उपरान्त आरती एवं पुष्पान्जलि विधान किया।
रात्रिकालीन श्री मारुति महानुष्ठान के अन्तर्गत अक्षत एवं पुष्पों से श्री हनुमान विग्रह का हनुमान सहस्रनामावली से अर्चन किया गया और विभिन्न हनुमान आराधना स्तोत्रों के सामूहिक पाठ किए गए।
युवा कर्मकाण्डी पं. जय रणा के आचार्यत्व में हुए इन अनुष्ठानों में गायत्री मण्डल वास्तु परिषद के संयोजक पं. चन्द्रशेखर निर्भयराम जोशी, पीताम्बरा परिषद के सह संयोजक पं. मधुसूदन व्यास, पं. चन्द्रेश व्यास, डॉ. नवीन उपाध्याय, एड्वोकेट यशपाल गुप्ता, गायत्री मण्डल उपाध्यक्ष अनिमेष पुरोहित, द्रोमिल त्रिवेदी, रमेश रेवाशंकर भट्ट, पं. मनोज नरहरि भट्ट, ललित आचार्य, अनिल पण्ड्या, हीरेन उपाध्याय, मुकेश पाठक, अनिल नरहरि एच. भट्ट, गिरीश जोशी ‘रामायणी’ आदि ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्री पीताम्बरा आश्रम की साधिकाओं आशा जोशी, पुष्पा व्यास, नीना गुप्ता, डॉ. मनीषा उपाध्याय ने हनुमान भक्ति भजन कार्यक्रम में हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ सहित पवनपुत्र महिमागानपरक विभिन्न हनुमान स्तुतियों एवं भजनों का गायन किया।
मध्यरात्रि को पूर्णिमा अनुष्ठानों की श्रृंखला में पूर्ण चन्द्रबिम्ब की साक्षी में ललिता सहस्रनाम से पाठ एवं अर्चन, चन्द्र पूजा तथा श्रीविद्या के विशिष्ट प्रभावकारी प्रयोग हुए।