बांसवाड़ा, बांसवाड़ा शहर के सिंहवाव स्थित सदियों पुराने प्राचीन श्री कपिल गणेश एवं श्री केदारेश्वर महादेव मन्दिर के आगामी 18 अप्रेल से आयोजित से तीन दिवसीय पुनर्प्रतिष्ठा एवं नौ कुण्डीय यज्ञार्चन महोत्सव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं।
महोत्सव की तैयारियां को लेकर श्री कपिल-केदारेश्वर मन्दिर विकास ट्रस्ट की बैठक मन्दिर परिसर में हुई। इसमें सम्पूर्ण आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई और दायित्व सौंपे गए।
महिला मण्डल ने 1.61 लाख की राशि भेंट की
इस अवसर पर श्री कपिल गणेश केदारेश्वर महादेव महिला मंडल की प्रतिनिधियों आरती, जिज्ञासा व्यास, लता, अंतिम पण्ड्या, वनिता पाठक, सागर पालीवाल, केसर तंबोली, प्रियंका, हेमू पाठक, सीता खेतरा, अनुराधा सोनी आदि ने महिला मण्डल द्वारा संग्रहित 1 लाख 61 हजार रुपए की धनराशि मन्दिर निर्माण एवं आयोजन में सहयोग के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों को भेंट की।
श्री कपिल-केदारेश्वर मन्दिर विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष त्रिवेदी एवं सचिव अनन्त जोशी ने ट्रस्ट की ओर से सभी श्रृद्धालु सदस्याओं का आभार जताते हुए उनके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अरविन्द पाठक, सुभाष भट्ट एवं पदाधिकारियों दीपेश पण्ड्या, विजय शर्मा, मनीष पाठक आदि उपस्थित थे।