इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बांसवाड़ा एवं होटल उत्सव के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शोभित जी गुप्ता (उत्सव होटल के मालिक) ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तदान हेतु होटल उत्सव द्वारा उच्च स्तर की व्यवस्था की गई थी, जिससे रक्तदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे, जिससे रक्तदाताओं को बेहतर सुविधा मिल सके।
डॉक्टर मुनव्वर हुसैन ने बताया कि जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए यह शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में सहायक रहेगा। कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सराफ ने सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए जिससे ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके।
इस रक्तदान शिविर में शीना मेहता जी, कोपल गुप्ता जी, शिला जी कलाल, ललित कुमार जी कलाल, अजय जी ओझा, अरुण ओझा जी, नीरज पाठक जी, गजेंद्र जी यादव, सावन जी मेहता, विजय जी दांतला, खिलेश जी पटेल, नटवर जी तेली, जयराज सिंह चौहान जी, जैकी जी टेलर, प्रतीक पटेल जी, लोकेंद्र जी उपाध्याय, सौरभ जी शर्मा, शिवराज जी शर्मा, अंकित जांगिड़ जी, आनंद सिंह जी चंदेल, वीपी सिंह जी, नरेंद्र सिंह जी सिसोदिया, प्रियांशु जी रावत, आशीष सिंह जी रावत, हिमांशु सिंह जी रावत, पराग जी त्रिवेदी, दीपक जी तेली, कालू सिंह जी, प्रतीक जी जैन, गौरव वैष्णव जी, दलपत सिंह जी दुलावत, कपिल जी जोशी, हनुमान सिंह जी चौहान, भवानी यादव जी सहित कई अन्य रक्तदाताओं ने सहभागिता निभाई।
रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें शीना मेहता जी, कोपल गुप्ता जी, शिला जी कलाल ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
रेड क्रॉस सोसायटी के नीरज पाठक जी ने भी इस शिविर में रक्तदान कर अन्य लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बांसवाड़ा के अध्यक्ष डॉ. मुनव्वर हुसैन जी, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र जी सराफ, जिला ब्लड कॉर्डिनेटर राहुल जी सराफ, हार्दिक जी त्रिवेदी, प्रेरणा जी उपाध्याय, यश जी सराफ एवं जिला ब्लड बैंक की टीम से डॉ. समीर जी शेख, नरेंद्र जी बघेल, विक्रम सिंह जी ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।