बांसवाड़ा | विद्या भारती संस्थान, बांसवाड़ा द्वारा संचालित बांसवाड़ा नगर के विद्या निकेतन विद्यालयों की प्रधानाचार्य एवं लेखा प्रमुखों की बैठक गुरुवार को हुई।
विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय राती तलाई में नगर के प्रधानाचार्य एवं लेखा प्रमुखों की बजट के परिपेक्ष में आयोजित बैठक में सत्र 2025-26 के बजट पर चर्चा की गई l विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव गिरी गोस्वामी ने बजट तैयार करते समय रखे जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला।
संकुल प्रमुख गोविंद सिंह राव ने मार्च माह में संपन्न होने वाली विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर ममता अधिकारी ,नीता भावसार, पुष्पा कुशवाहा भूमिका काटुवा कृष्णकांत पाठक एवं तृप्ति भावसार उपस्थित रहे।