बांसवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में डॉक्टर सीवी रमन का जन्मदिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में संस्था प्रधान अरुण व्यास के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम और समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग प्रमुख नासिर अली अंसारी ने सीवी रमन सहित भारतीय वैज्ञानिकों के बहुमूल्य समाज को दिए योगदान की सार गर्भित चर्चा की गई ओर खोजों की विशद् व्याख्या की।
इस अवसर पर समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता, आशु भाषण, मेंहदी प्रतियोगिता,चार्ट मॉडल प्रदर्शनी ,रंगोली मढ़ना पोस्टर प्रतियोगिता,विभिन्न कला निर्माण, मटकी निर्माण, बास से विभिन्न सजावटी सामग्री निर्माण आदि सहित व्यावसायिक गतिविधियों ऑटोमोबाइल से जुड़ी 5 दिवसीय कार्यशाला का भी समापन कर विभिन्न उत्कृष्ट विजेताओं को नगद और पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर समारोह को भेरूलाल डोडियार खुशपाल कटारा दयाशंकर चरपोटा मयूर पड़ियार मुकेश पटेल जीवन लाल निनामा बदन लाल डामोर अनूप मेहता कपिल वर्मा पर्वत सिंह हरिशंकर मानसिंह श्रीमति रैना निनामा श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन खुश पाल कटारा और आभार प्रदर्शन जीवन लाल निनामा ने ज्ञापित किया।