बांसवाड़ा / एचपीएल डायरेक्ट वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन ठीकरिया स्थित आम्रकुंज परिसर में किया गया। दो दिवसीय डे-नाइट टूर्नामेंट का समापन रविवार रात हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सत्यम इंडस्ट्रीज और गोयल ट्रावेल्स की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें गोयल ट्रावेल्स ने 3-2 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया।
आयोजक मंडल के दिनेश पटेल ने बताया कि हाडखरा पटेल समाज में इस प्रकार की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठानों ने अपनी-अपनी टीमें तैयार की। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, और 15 राउंड रोबिन मैचों के बाद फाइनल में सत्यम इंडस्ट्रीज और गोयल ट्रावेल्स की टीमें पहुंची।
समापन समारोह में बेस्ट स्मैश का पुरस्कार गोयल ट्रावेल्स के धर्मेश पटेल, ठीकरिया को, बेस्ट नेटर का पुरस्कार सत्यम इंडस्ट्रीज के निखिल पटेल, सियापुर को, और बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार सत्यम इंडस्ट्रीज के दिनेश पटेल, बड़गांव को दिया गया। प्रतियोगिता के जनरल रेफरी का दायित्व हरीश पटेल, बड़लिया ने निभाया।