बांसवाड़ा / पथोक चौखरे द्वारा आयोजित गर्ग वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में घाटीउतार चौखरे की टीम को 21-18 पाइंट से हराकर आसन चौखरे की टीम ने जीत दर्ज की।
समारोह में अतिथियों ने आसन की टीम के कप्तान जितेन्द्र गर्ग मेतवाला व दल को विजेता की तथा घाटी उतार के कप्तान भगीरथ गर्ग कुमजी का पारड़ा व दल को उपविजेता की शिल्ड प्रदान की। स्कॉरर धनपाल गर्ग सेनावासा, किशोर गर्ग सुन्दनी रहे जबकि कमेन्ट्री का दायित्व बलवन्त गर्ग देवदा ने निभाया।
विश्वविद्यालयी क्रिकेट टीम में चयन पर नयन गर्ग सम्मानित
आयोजक मण्डल व अतिथियों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले डूंगरिया निवासी नयन गर्ग का विश्वविद्यालयी क्रिकेट टीम में चयनित होने की उपलब्धि अर्जित करने पर अभिनन्दन किया। बांसवाड़ा शहर निवासी राजेन्द्र गर्ग व प्रकाश गर्ग, विट्ठल गर्ग सुरवानिया ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन बापुलाल गर्ग बड़ोदिया ने किया आभार आनन्दलाल गर्ग छींछ ने माना।
आयोजक मण्डल ने किया हुआ बहुमान
पथोक चोखरे के आयोजक मण्डल की ओर से आयोजन निमित्त सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी आभार जताया। आयोजक मण्डल ने सक्रिय कार्यकर्ताओं सदस्यों में बांसवाड़ा शहर के भरत गर्ग, कुन्दन गर्ग, कमलेश गर्ग, बड़ोदिया के पंकज गर्ग, ठीकरिया के विजय गर्ग, सागड़ोद के विकास गर्ग, छींछ निवासी नरेश गर्ग, डॉ. परमेश्वर गर्ग व मनोज गर्ग, बांसला के जयन्तिलाल ‘जानू’ का बहुमान किया। साथ ही बांसला के वजेराम गर्ग, ठीकरिया के सोबतराम गर्ग का आभार जताया।