गायत्री मण्डल के मातृशक्ति समूह ‘पीताम्बरा शक्ति’ की सदस्याओं मिथिलेश कौशिक, प्रीति गुप्ता, आशा जोशी, नीना गुप्ता, पुष्पा व्यास, प्रेरणा उपाध्याय, बबिता गुप्ता आदि ने व्यास पीठ का पूजन करते हुए कथावाचक गौ संत श्री रघुवीरदासजी महाराज का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मातृशक्ति एवं श्री पीताम्बरा आश्रम की साधिकाओं की ओर से संत का विशेष सम्मान किया गया।
इससे पूर्व, समूह की सदस्याओं ने श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया। साथ ही विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी प्रमुख संत श्री रघुवीरदासजी महाराज का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।