21 दिसम्बर। गायत्री मण्डल के प्रमुख पदाधिकारियों, सदस्यों और श्री पीताम्बरा आश्रम के साधक-साधिकाओं ने रातीतलाई स्थित नेमा धर्मशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान व्यास पीठ का पूजन किया। स्वस्तिवाचन ऋचाओं और गुरु अर्चन मंत्रों के साथ श्रीमद्भागवत कथावाचक, आध्यात्मिक चिंतक और प्रमुख गौ संत श्री रघुवीरदासजी महाराज का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर सभी ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
गायत्री मण्डल के मुख्य संरक्षक, पूर्व आयुक्त दिलीप गुप्ता, संरक्षक डॉ. दिनेश भट्ट और उपाध्यक्ष मनोहर जोशी ने शॉल ओढ़ाकर संतश्री का सम्मान किया। उन्होंने सनातन परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन और गौ सेवा के क्षेत्र में संचालित उनकी ऐतिहासिक जागृति संचार गतिविधियों की सराहना करते हुए उनके योगदान को अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर गायत्री मण्डल के पं. राकेश शुक्ला, सीए अंजनी त्रिवेदी, एडवोकेट यशपाल गुप्ता, भालचन्द्र आचार्य, अनन्त गुप्ता, द्रोमिल त्रिवेदी, पीताम्बरा परिषद के संयोजक पं. नरेन्द्र आचार्य, वास्तु परिषद के संयोजक पं. चन्द्रशेखर जोशी, पं. अंकित त्रिवेदी, मनोहर एच. जोशी, नगेन्द्र चावलवाला, रमेश रेवाशंकर भट्ट, पं. चन्द्रेश व्यास, निकुंज सोनी और पं. मनोज नरहरि भट्ट ने पुष्पहारों के साथ संतश्री का अभिनन्दन किया।