उद्घाटन अवसर पर ये होंगे आयोजन - भारतीय ज्योतिष विज्ञान विषय पर विशिष्ट व्याख्यान,
गीता जयन्ती का संयोग होने से कार्यक्रम में छात्र समूह करेंगे संगीतमय गीता पाठ
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार और उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के अधीन राजकीय महाविद्यालयों में भारतीय ज्ञान परंपरा केन्द्र स्थापित किये जाने के क्रम में श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय बाँसवाड़ा में केन्द्र का उद्घाटन 11 दिसम्बर, 2024 बुधवार को होगा। प्राचार्य प्रो. कल्याणमल सिंगाड़ा ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रमुख घटक ज्ञान, विज्ञान एवं जीवन दर्शन हैं, जिसमें भारतीय एस्ट्रोनॉमी, आयुर्वेद एवं योग, ध्यान आदि विभिन्न महत्त्वपूर्ण विषय सम्मिलित हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मार्च, 2023 में इस हेतु गाइडलाइन्स जारी की गई है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आईकेएसइंडिया. ओआरजी नामक एक वेबसाइट का निर्माण किया जा चुका है।
केन्द्र के नोडल अधिकारी प्रो. राजेश जोशी ने बताया कि भारत के खगोल और ज्योतिष विज्ञान का सम्पूर्ण विश्व में महनीय स्थान है। साहित्यिक समिति के तत्त्वावधान में होने वाले ज्ञानपरम्परा केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर ज्योतिष विज्ञान सम्बद्ध विशिष्ट व्याख्यान सत्र आयोजित होगा जिससे नवीन शिक्षा नीति में सेमेस्टर प्रक्रिया में स्कील कोर्स के तहत छात्र ज्योतिष विज्ञान से लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी पर आने वाली गीता जयन्ती का संयोग होने से छात्र संवर्ग को भगवद्गीता के 12वें अध्याय के श्लोकों का संगीतमय अनुकरण वाचन कराया जायेगा।