GMCH STORIES

बांसवाड़ा में विराट धार्मिक महोत्सव की तैयारियां पूर्ण यौवन पर

( Read 359 Times)

19 Nov 24
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा में विराट धार्मिक महोत्सव की तैयारियां पूर्ण यौवन पर

बांसवाड़ा | लोकश्रृद्धा के सदियों पुराने परम्परागत धाम लालीवाव मठ में 20 नवम्बर से शुरू हो रहे अपूर्व एवं ऐतिहासिक विराट धार्मिक महोत्सव को लेकर की जा रही भव्य तैयारियां अपने चरम यौवन पर हैं और दिन-रात विभिन्न प्रबन्धों को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने का क्रम बना हुआ है।

इस महोत्सव के अन्तर्गत 108 श्रीमद्भागवत पारायण, श्रीविद्या एवं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ तथा जगविख्यात संत श्री राजेन्द्रदास देवाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा आदि के वृहत कार्यक्रम होंगे, जो 27 नवम्बर तक जारी रहेंगे।

महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए देश के प्रमुख तीर्थों, अखाड़ों, आश्रमों और पीठों से संत-महात्माओं, साधु समाज के पदाधिकारियों और महामण्डलेश्वरों के लालीवाव पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है।

सोमवार को अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्रीश्री 1008 राधे राधे बाबा, गुरु आश्रम छींच के महंत श्री घनश्यामदास महाराज एवं संत श्री रघुवीरदास महाराज सहित कई संत-महात्माओं और बांसवाड़ा नगर परिषद के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया और भागवत कथा मण्डप एवं पाण्डाल, अन्नपूर्णा धाम, नौ कुण्डीय यज्ञ मण्डप तथा विभिन्न आयोजन स्थलों की व्यवस्थाओं को देखा और लालीवाव मठ के शिष्य परिवार एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की।

आयोजन समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा

सोमवार रात महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज के सान्निध्य में हुई। इसमें महोत्सव को लेकर अब तक की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई और सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूर्ण किए जाने के लिए कहा।

लालशंकर पारगी एवं राधाकिशन खन्ना का अभिनन्दन

लालीवाव मठ में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में समाज-जीवन और धर्म-अध्यात्मक तथा रचनात्मक गतिविधियों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं अहम् भूमिका के लिए वयोवृद्ध सामाजिक चिन्तक लालशंकर पारगी एवं राधाकिशन खन्ना का अभिनन्दन किया गया।

लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज एवं नगर परिषद के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने पारगी एवं खन्ना का उपरणा पहनाकर अभिनंदन किया और सामाजिक एवं आंचलिक लोक जागरण तथा धार्मिक आध्यात्मिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक भुवनमुकुन्द पण्ड्या, कोषाध्यक्ष नगेन्द्र दोसी चावलवाला सहित अन्य पदाधिकारी सीए अंजनी त्रिवेदी, शान्तिलाल भावसार, ईश्वरदास वैष्णव, रामशंकर जोशी, विनोद जोशी, कार्यालय प्रभारी मनोहर जोशी, सुधीर चौबीसा, इच्छाशंकर शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like