GMCH STORIES

अमरथून में नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न*

( Read 556 Times)

14 Nov 24
Share |
Print This Page
अमरथून में नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न*

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में नोडल के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई जिसमें नव भारत साक्षरता में निरक्षर लोगों का सर्वे कर ऑनलाइन प्रविष्ठियां करने , विद्यार्थियो की उपस्थिति, पुस्तकालय की पुस्तकें, वर्कबुक,आधार, जनाधार, अपार अपडेशन सहित मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं में आपकी बेटी,पालनहार , दिव्यांग बच्चो विद्यार्थियो सहित विभिन्न छात्र छात्राओं के कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार पसार करके लाभान्वित करने पर बल दिया गया।

*स्कूलों में जर्जर भवन, मूत्रालय शौचालय, MDM कक्षा कक्ष, चारदीवारी निर्माण ओर मरम्मत कार्य करवाने की मांग*

 

नोडल सचिव चुन्नीलाल दायमा ने विभिन्न स्कूलों में जर्जर भवन मूत्रालय शौचालय MDM कक्षा कक्ष चारदीवारी निर्माण ओर मरम्मत कार्य करवाने की मांग राज्य सरकार को ज्ञापन भेज कर की है ।

*खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन किए जाने,अनुपयोगी सामान को खारिजीकरण करने*

इस अवसर पर दायमा ने खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन किए जाने,अनुपयोगी सामान को खारिजीकरण करने, ट्रांसफर बाउचर योजना से अधिकाधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करने पर बल दिया।

 

इस अवसर पर बैठक में सर्वसम्मति से विद्युत विहीन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन करने ओर बिल की राशि राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने,प्रत्येक सरकारी विद्यालयों में जर्जर भवन मूत्रालय शौचालय MDM कक्ष, चार दिवारी मरम्मत प्रस्ताव भिजवाने ओर नवीन कक्षा कक्ष प्रत्येक स्कूल में 3 की मांग की गई।0

इस अवसर पर नामांकन अधिक होने पर राउमावि अमरथुन स्कूल, भंवर वोड में 10 नए कक्षा कक्ष निर्माण के प्रस्ताव SMC एसडीएमसी पीटीए में पारित किया जाकर प्रस्ताव अग्रेषित किए जाने पर जोर दिया गया।0

*बालिका सशक्तिकारण हेतु छात्रावास निर्माण करने,ओर खेलकूद हेतु स्टेडियम निर्माण करने*

इस अवसर पर ग्राम पंचायत अमरथुन में बालिका सशक्तिकारण हेतु छात्रावास निर्माण करने,ओर खेलकूद हेतु स्टेडियम निर्माण करने, एन एस एस, एन सी सी योजना शुरू करने सहित एस एन ए योजना में विज्ञान प्रयोगशाला , सफेदी रंग रोगन, MDM बर्तन मरम्मत और सामग्री खरीद हेतु बजट आवंटन किए जाने पर जोर दिया गया।

 

इस अवसर पर राउमावि भवर वोड से आशीष कुमार, भेरू लाल डोडियार, कचरू लाल चरपोटा मयूर पड़ियार मुकेश कुमार पटेल बदन लाल डामोर अनूप कुमार मेहता, नासिर अली अंसारी व्याख्याता रसायन, श्री मति प्रज्ञा अधिकारी हितेष कुमार निनामा,कपिल वर्मा, पर्वत सिंह, हरिशंकर, मानसिंह, दया शंकर चरपोटा, दिलीप कुमार मीणा,हंडिया पाड़ा से चुन्नी लाल दायमा,खेड़ली पाड़ा से हरवीर सिंह,भौम पाड़ा से किरपा कुमारी,ग्वाल माता से रकमचंद्र चरपोटा,गुलाब पूरा से गोविन्द डामोर,कोठारिया पाड़ा से नारायण लाल,आंबा पाड़ा स्कूल से श्रीमति मनिता कंवर राव सहित मां बाड़ी केंद्र से शंकरलाल ओर तीन आंगनवाड़ी केंद्र से कार्यकताओं की 

सह भागीता रही ।

 

*शैक्षिक नवाचारों और खेल खेल में अध्ययन विधाओं पर जोर*

 

इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक नवाचारों और खेल खेल में अध्ययन विधाओं पर जोर दिया गया। बैठक का संचालन खुश पाल कटारा ने ओर आभार प्रदर्शन श्रीमति रैना निनामा ने ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like