बांसवाड़ा । राज्य शिक्षा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवम सीबीईओ घाटोल श्री नवीन मीणा ने छात्र कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभान्वित करने का शिक्षकों से आव्हान किया
उन्होंने कहा कि छात्र - छात्राओं की कल्याणकारी,ट्रांसफर बाउचर ,छात्रवृत्ति में विभिन्न योजना और मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रसार कर अधिकाधिक लाभान्वित करने के प्रयास मनोयोग पूर्वक किए जाने चाहिए।
बालिकाओं की 368 नामांकन संख्या और शत प्रतिशत विद्यातियो की उपस्थिति
को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों से विषयगत प्रश्न पूछे।
ओर उत्तर पर प्रसन्नता व्यक्त की।
श्री नवीन मीणा आज अमरथुन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाला संबलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने जर्जर और खंडहर इमारतों में बच्चो को नही बैठाने और मरम्मत प्रस्ताव कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए और कहा कि राजस्थान के सुदूर ग्रामीण जनजाति बहुल इलाकों में कार्यरत शिक्षक का दायित्व है कि वह अपने दायित्व को बखूबी पहचान कर समर्पित भाव से कार्य करें।
प्रारम्भ में सस्था प्रधान अरुण व्यास ने स्कूल की शैक्षिक , सह शेक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने ओर स्कूल में पर्याप्त जमीन होने ओर कक्षा कक्ष की कमी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए 10 नए कमरे निर्मित करने की मांग की गई जिस पर समुचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया।
शिक्षा अधिकारी मीणा ने सम्पूर्ण विद्यालय का निरीक्षण बारीकी से करते हुए विभिन्न कक्षाओं में गृह कार्य,कक्षा शिक्षण, एमडीएम,खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों पर संबलन दिया ।
इस अवसर पर बदन लाल डामोर भेरू लाल डोडियार, खुशपाल कटारा, दयाशंकर चरपोटा, मयूर पड़ियार, प्रज्ञा अधिकारी हितेष कुमार निनामा, दिलीप कुमार मीणा, पर्वत सिंह, हरिशंकर,कचरुलाल चरपोटा, कपिल वर्मा सहित स्टॉफ साथी मौजूद थे।