बांसवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। सस्था प्रधान अरुण व्यास ने बताया कि राष्ट्र के गौरव और हॉकी के जादूगर का नाम विश्व पटल पर स्वर्ण युग मे अंकित है और राष्ट्र ने खेल दिवस के रूप में मानाए जाने की वर्षों पूर्व शुरुआत हुई थी ।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के नेतृत्व में रैली विभिन्न इलाकों से होती हुई स्कूल परिसर में आकर सम्पन्न हुई । इस अवसर पर विभिन्न भारतीय खेल सितोलिया,गुल्ली डंडा, कंचा
छिपान छाई, कब्बड्डी , खो खो, रस्साकस्सी ,हाकी सहित विभिन्न खेलों पर जानकारी देकर खेल खिलाए गए।
इस अवसर पर समारोह को नासीर अली अंसारी,अनूप कुमार मेहता, जीवन लाल निनामा, प्रज्ञा अधिकारी,श्रीमति रैना निनामा हितेष कुमार निनामा दिलीप कुमार मीणा,कपिल वर्मा, पर्वत सिंह, हरिशंकर ,भेरूलाल डोडियार, खुशपाल कटारा, दयाशंकर चरपोटा, मयूर पड़ियार ने सम्बोधित किया।