GMCH STORIES

श्री पीताम्बरा आश्रम में मंगल मिलाप उत्सव,

( Read 2273 Times)

17 Jul 24
Share |
Print This Page
श्री पीताम्बरा आश्रम में मंगल मिलाप उत्सव,

 

बांसवाड़ा, संस्कृति संरक्षण, संस्कार बीजारोपण, सर्व सनातन जागरण एवं एकीकरण के उद्देश्य से मंगल मिलाप भारतवर्ष कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगल मिलाप टीम की ओर से गायत्री मण्डल द्वारा संचालित श्री पीताम्बरा आश्रम में आयोजित मंगल मिलाप उत्सव मंगलवार रात सम्पन्न हुआ।

इसमें मंगल मिलाप टीम एवं आश्रम के साधक-साधिकाओं ने हनुमान स्तुति, श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ तथा श्रीरामनाम संकीर्तन आदि के अनुष्ठान किए। इसके उपरान्त हनुमान आरती हुई तथा तभी उपस्थितजनों को सनातन संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर सनातन धर्म, परम्पराओं एवं संस्कारों के संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित ज्वलन्त विषयों पर कृष्णशंकर व्यास, गौतमलाल निनामा, बापूलाल गर्ग, विजेन्द्र शुक्ला, तारा भोई, दीक्षा व्यास, अलका वैष्णव, पुष्पा व्यास, हीरावन्ती, पंकज कुमार व्यास, अशोक कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए तथा अनुष्ठानों एवं आरती में हिस्सा लिया।

गायत्री मण्डल के कार्यकारिणी सदस्य अनन्त जोशी ने मण्डल की धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी।

गायत्री मण्डल के पदाधिकारियों एवं आश्रम प्रबन्धन की ओर से उपरणा पहनाकर मंगल मिलाप टीम के प्रतिनिधियों का अभिनन्दन किया और सनातन संरक्षण में उनकी उल्लेखनीय भागीदारी की सराहना की।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like