GMCH STORIES

श्री पीताम्बरा आश्रम में श्रीविद्या महानुष्ठान एवं श्रीयंत्रार्चन

( Read 2230 Times)

06 Jul 24
Share |
Print This Page
श्री पीताम्बरा आश्रम में श्रीविद्या महानुष्ठान एवं श्रीयंत्रार्चन

बांसवाड़ा/गायत्री मण्डल द्वारा स्थापित एवं संचालित श्री पीताम्बरा आश्रम में श्रीविद्या महानुष्ठान के अन्तर्गत श्रीविद्या मंत्रों से श्रीयंत्र पूजन-अर्चन, तर्पण विधान एवं अन्य प्राचीन दश महाविद्या प्रयोगों में श्रीविद्या साधकों एवं साधिकाओं ने हिस्सा लिया।

इस दौरान् पं. पवन पाठक के आचार्यत्व में पंचदेव पूजा-उपासना, हनुमान, भैरव स्मरण, ललिता सहस्रनाम, ललिताअष्टोत्तरशत, सौभाग्यार्चन स्तोत्र, त्रिशती नामावली, श्रीसूक्त एवं अन्य महाविद्या अनुष्ठानों से षोड़शोपचार पूजन-अर्चन आदि कई अनुष्ठान हुए।

इनमें मण्डल के मुख्य साधक पार्षद सज्जनसिंह राठौड़, गायत्री मण्डल के सचिव पं. विनोद शुक्ल, पं. चन्द्रेश व्यास, पं. सुशील त्रिवेदी, कार्यकारिणी सदस्य पं. अरुण व्यास, पं. विनोद चौबीसा, पं. अनिल पण्ड्या, पुष्पा व्यास, कल्पना डिण्डोर, प्रेरणा उपाध्याय, रचना व्यास, चार्वी आदि साधक-साधिकाओं ने हिस्सा लिया।

वैदिक ऋचाओं एवं पौराणिक मंत्रों से अनुष्ठान पूर्णाहुति, आरती एवं पुष्पान्जलि विधान मुख्य साधक पार्षद सज्जनसिंह राठौड़ ने पूर्ण किया।

इसमें वास्तु परिषद के संयोजक पं. चन्द्रशेखर जोशी,  पं. रमेश रेवाशंकर भट्ट, आश्रम के कार्यक्रम समन्वयक पं. मनोज नरहरि भट्ट, पं. अजय अधिकारी, पं. गिरीश जोशी ‘रामायणी’, कोषाध्यक्ष पं. विनय भट्ट, पीताम्बरा परिषद के सह संयोजक पं. मधुसूदन व्यास, मंजुला शुक्ला, मंजुला शुक्ला, आशा जोशी, शारदा मईड़ा आदि ने भक्तिभाव के साथ हिस्सा लेकर सामूहिक हनुमान चालीसा तथा श्री भगवन्नाम संकीर्तन आदि किए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like