बांसवाड़ा श्रीमान् निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव महोदय, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान जयपुर की अधिसूचना क्रमांक प.10(क) चुनाव (गठन)श्रेणी/डीएलबी /2024/ 7008-7170 दिनांक 25/11/2024 के द्वारा राज्य की 49 नगरीय निकायों में निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल 25 नवम्बर 2024 को पूर्ण होने पर नगरीय निकायों में निर्वाचित बोर्ड के गठन होने तक नगर परिषद् बांसवाड़ा में
आज दिनांक 27/11/2024 को प्रातः 10.30 बजे द्वारा नगर परिषद् बांसवाड़ा में प्रशासक के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया।
प्रशासक महोदय द्वारा आयुक्त, अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता से शहर चल रहे विकास कार्यो की एवं सहायक नगर नियोजक से झील संरक्षण के प्रस्ताव सम्बन्धित जानकारी ली गयी। साथ ही परिषद् के राजस्व में वृद्धि करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। केन्द्र एवं राज्य सरकार की संचालित विभिन्न योजना में आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति समय पर पूर्ण करने, परिषद् में प्रस्तुत आवेदनो, शिकायतो एवं विभिन्न कार्यो का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये।