बाँसवाड़ा, प्राचीन एवं ऐतिहासिक सिद्ध तपोभूमि लालीवाव मठ की ओर से आगामी 20 नवम्बर से शुरू होने जा रहे आठ दिवसीय विराट धार्मिक महोत्सव को लेकर मातृशक्ति में जबर्दस्त उत्साह पसरा हुआ है।
मातृशक्ति वाहिनी की प्रमुख मिथिलेश कौशिक के नेतृत्व में सनातनधर्मी महिलाओं के विभिन्न समूह शहर और गांवों में विभिन्न बस्तियों में तथा बांसवाड़ा शहर में घर-घर सम्पर्क कर महोत्सव के बारे में व्यापक चेतना जगाते हुए अधिक से अधिक सहभागिता के लिए प्रेरित करने में जुटे हुए हैं।
शनिवार को मातृशक्ति वाहिनी की बैठक लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज के सान्निध्य में हुई। इसमें मातृशक्ति वाहिनी द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी गई और 20 नवम्बर से आरंभ हो रहे महोत्सव के दौरान् मातृशक्ति के लिए निर्धारित दायित्वों की जानकारी प्रदान की गई।
अधिकाधिक सहभागिता संकल्प
बैठक में बताया गया कि महोत्सव की विभिन्न व्यवस्थाओं और आयोजनों में महिला शक्ति अधिक से अधिक सहभागिता निभाते हुए महोत्सव को आशातीत सफल एवं ऐतिहासिक यादगार बनाने के लिए संकल्पबद्ध है और बड़ी संख्या में महिलाएं विभिन्न सेवा कार्यों में भागीदारी निभाएंगी।
इस अवसर पर लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदास महाराज ने मातृशक्ति द्वारा संचालित अभियान की सराहना की और महोत्सव के दौरान् सौंपे जाने वाले दायित्वों के बारे में बताया। इस अवसर पर महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों, लालीवाव मठ के संतों व शिष्यों आदि ने भाग लिया।
महोत्सव स्थल का किया भ्रमण
मातृ शक्ति वाहिनी की सदस्याओं ने मातृशक्ति प्रमुख मिथिलेश कौशिक के नेतृत्व में महोत्सव स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान् यज्ञ मण्डप, विशाल डोम सहित विभिन्न आयोजन स्थलों का अवलोकन किया।