GMCH STORIES

तैयब हीरो मोटोकॉर्प ने "फेस्टिवलहब मीटिंग" का आयोजन किया

( Read 2321 Times)

24 Aug 24
Share |
Print This Page
तैयब हीरो मोटोकॉर्प ने "फेस्टिवलहब मीटिंग" का आयोजन किया

तैयब हीरो मोटोकॉर्प द्वारा "फेस्टिवलहब मीटिंग" का आयोजन किया गया, जिसमें वागड़ क्षेत्र के लोगों के लिए हीरो टूव्हीलर्स पर विशेष ऑफरों की घोषणा की गई। इस अवसर पर तैयब मोटर्स के डायरेक्टर डॉक्टर मुनव्वर हुसैन ने दशकों से वागड़वासियों के बीच हीरो टूव्हीलर्स पर बने भरोसे को एक बार फिर से मजबूत करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस बार भी वागड़वासियों का यह विश्वास कायम रहेगा, और हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स और स्कूटर्स अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतेंगी।

एरिया सेल्स मैनेजर मोहम्मदमसहिब जी ने बताया कि इस बार हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स को और भी एडवांस्डटेक्नोलॉजी के साथ बाजार में उतारा है। उन्होंने कहा कि इन नए मॉडलों में ग्राहकों को नए फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेज भी मिलेगा। इसके अलावा, वागड़ क्षेत्र के ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर, जैसे आसान किस्तों पर वाहन उपलब्ध कराने और स्पेशल डिस्काउंट देने की भी घोषणा की गई। यह ऑफर त्योहार के इस मौसम में लोगों के लिए एक सुनहरा मौका साबित होगा।

टेरेटरी सेल्स मैनेजर आदित्य जी गर्ग ने वागड़वासियों के लिए हीरो बाइक्स के लाभों पर जोर देते हुए कहा कि इन बाइक्स में ग्राहकों को हर वो सुविधा मिलेगी जिसकी उन्हें उम्मीद होती है। हर्षित जी मिश्रा, टेरेटरी सेल्स ऑफिसर ने भी वागड़ क्षेत्र के लोगों के लिए हीरो टूव्हीलर्स के महत्व पर बात की, और कहा कि हीरो की बाइक्स ने हमेशा ही अपनी गुणवत्ता और टिकाऊपन के लिए पहचान बनाई है।

नेटवर्क मैनेजर दिलीप जैन और राजेश जैन ने बताया कि वागड़वासियों के लिए हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स पर विशेष किस्तों और छूट की योजना बनाई गई है, जिससे अधिक से अधिक लोग इन बेहतरीन वाहनों का लाभ उठा सकें। तैयब मोटर्स के पार्टनरमुस्तनसीरसाइकिलवाला, मुफद्दल हुसैन, और मुज़फ्फर हुसैन ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि हीरो मोटोकॉर्प हमेशा की तरह अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा और उत्पाद प्रदान करता रहेगा।

फेस्टिवलहब मीटिंग में आए सभी अधिकारियों और पार्टनर्स ने इस बात पर जोर दिया कि वागड़ क्षेत्र के लोग इस बार भी हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स और स्कूटर्स पर विश्वास बनाए रखेंगे, और त्योहार के इस मौसम में इन नए और बेहतरीन वाहनों का लाभ उठाएंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like