
बाँसवाडा,आई.ए.एस. अधिकारी श्रीमती अनुपमा जोरवाल ने बुधवार को जिला कलक्टर, बांसवाडा का कार्यभार संभाला।
जिला कलक्टर श्रीमती जोरवाल ने बुधवार को जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.आर. धानका से जिला कलक्टर का कार्यभार लिया। जिला कलक्टर ने कार्यभार संभालने के पश्चात कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।
श्रीमती जोरवाल इससे पूर्व जिला परिषद् जयपुर में सीईओ के पद पर कार्यरत थीं। श्रीमती जोरवाल बांसवाडा जिले की तीसरी महिला जिला कलक्टर पद पर रहने वाली अनुपमा आईएएस के चयन के बाद बीकानेर, जयपुर एसडीएम व अलवर में यूआईटी की सचिव रही हैं।
Source :