बांसवाड़ा शहर में लालीवाव मठ की ओर से आगामी 20 से 27 नवम्बर तक आयोजित विराट धार्मिक महोत्सव को लेकर तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी हैं। इसके अन्तर्गत लालीवाव मठ के विस्तृत परिक्षेत्र में कार्य जारी रहने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से संत-महात्माओं एवं महामण्डलेश्वरों की अवलोकन यात्रा आरंभ हो गई है।
संत समुदाय से विभिन्न मठों, मन्दिरों, आश्रमों के महंतों एवं महामण्डलेश्वरों द्वारा लालीवाव मठ पहुंचकर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया जाकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देशन प्रदान करने का दौर तेज हो गया है।
गुरुवार शाम देश के प्रसिद्ध संत एवं अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्रीश्री 1008 राधे राधे बाबा (इन्दौर) ने नई दिल्ली के संत श्री जगदीशदास महाराज एवं अन्य संतों के साथ महोत्सव परिक्षेत्र का अवलोकन किया और अपने सुझाव दिए।
लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज ने विराट धार्मिक महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
संत समिति के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री महामण्डलेश्वर राधे राधे बाबा ने महोत्सव के अन्तर्गत होने वाले श्रीविद्या महायज्ञ, 9 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, 108 भागवत मूल पारायण तथा रैवासा पीठाधीश्वर एवं अग्रमलूक पीठाधीश्वर विश्वविख्यात संत श्री राजेन्द्रासजी महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा पाण्डालों के लिए चयनित मैदान का अवलोकन किया और आवश्यक सुझाव दिए।
अपूर्व एवं ऐतिहासिक होगा आयोजन
संतों ने महोत्सव की धर्म ध्वजा के दर्शन किए और आशातीत सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि बांसवाड़ा के इतिहास में पहली बार हो रहा यह आयोजन ऐतिहासिक एवं अपूर्व धर्मलाभ का महानुष्ठान है, जिसे दशकों तक याद रखा जाएगा।