अजमेर 7 जनवरी। कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2023 के तहत राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी सेवा बोर्ड द्वारा चयनित 179 तहसील राजस्व लेखाकारों के दस्तावेजों की जांच का कार्य बुधवार को राजस्व मंडल में शुरू हुआ। इस दौरान 98 अभ्यर्थियों ने दस्तावेज सत्यापन में भाग लिया। मंडल निबंधक श्री महावीर प्रसाद ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पांच दलों द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिसमें हर दल एक दिन में औसतन 20 अभ्यर्थियों की जांच करेगा। बुधवार को 98 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई और गुरुवार को शेष अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी।