GMCH STORIES

राजस्व मंडल: राष्ट्रीय लोक अदालत में 201 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

( Read 65264 Times)

28 Sep 24
Share |
Print This Page

राजस्व मंडल: राष्ट्रीय लोक अदालत में 201 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

अजमेर । राजस्व मंडल के स्तर पर शनिवार को  आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकार्ड 201 प्रकरणों का निस्तारण किया जा सका।
  मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार गेरा के निर्देशानुसार लोक अदालत के लिए राजस्व मंडल सदस्य श्री राजेश दड़िया एवम सदस्य श्रवण कुमार बुनकर की विशेष बेंच का गठन किया गया ।  इसके लिये पूर्व में कुल चिन्हित 192 समझाइश योग्य प्रकरणों के मुकाबले 201 प्रकरण  लोक  अदालत में निस्तारित किए गए, जो कुल 105 फीसदी उपलब्धि रही ।
राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि लोक अदालत में सेवानिवृत्त आरएएस एवं काउंसलर सुरेश कुमार सिंधी राजस्व बार अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बराड़ सचिव भींयाराम चौधरी, लोक अदालत के लिए लगाए अधिकारियों एवं कार्मिकों के विशेष सहयोग से  इतनी बड़ी संख्या में राजस्व प्रकरण निस्तारित कर पक्षकारों को राहत प्रदान की जा सकी। कार्यक्रम में अतिरिक्त निबंधक न्याय मोहम्मद सलीम खान,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लोकेश चौहान अभिभाषक शहाबुद्दीन सांखला प्रदीप विश्नोई राघवेंद्र राणावत करण सिंह रावत ,एसपी ओझा प्रवीण परमार ओम प्रकाश भट्ट धर्मराज सहित अन्य अभिभाषकों की कोर्ट कार्यवाही में महती भूमिका रही। लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्‍वलित कर किया गया


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like