जैसलमेर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों को 450 रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाने हेतु एलपीजी मेपिंग का कार्य जिले भर में राषन डीलरों द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के दस हजार से अधिक उपभोक्ता गैस सब्सिडी के लिए मेपिंग करवा चुके है।
जिला रसद अधिकारी सवाई राम सुथार ने बताया कि उक्त मेपिंग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों की आधार सीडिंग व ई-केवाईसी का कार्य 30 नवम्बर से पहले पूर्ण किया जाना है। 01 दिसम्बर के बाद 5 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में उनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से पृथक कर दिया जाएगा। इस संबंध में राषन डीलरों को अपने कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिये गये है।
अपात्रों का छटनी अभियान
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से एनएफएसए सूची से अपना नाम हटाना चाहता है तो संबंधित उपखण्ड अधिकारी/जिला रसद अधिकारी का संबंधित प्रार्थना पत्र उचित मूल्य दुकानदार द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा प्राप्त सभी प्रार्थना पत्र संबंधित उपखण्ड अधिकारी/जिला रसद अधिकारी कार्यालया में जमा करवाए जाएंेगे, जहां इन पर नियमानुसार जांच करते हुए निर्णय लिया जाएगा।