हाई कोर्ट बैंच - नोटरी पब्लिक्स का अनूठा प्रयास
उदयपुर । वर्षों के लम्बित हाई कोर्ट बैंच की मांग का लेकर आन्दोलित अधिवक्ताओं के समर्थन में नोटरी पब्लिक्स ने एक अनूठा प्रयास किया । इसके तहत उदयपुर कोर्ट से सबंधित सभी नोटरी एक साथ एक मंच पर एकत्र होकर दस्तावेजों का प्रमाणित करने का कार्य कर रहे है इसे प्राप्त राशि आन्दोलन का दी जाएगी। यह प्रक्रिया 12 अगस्त तक चलेगी। प्रेसनोट.इन ने नोटरी पब्लिक के जज्बे को केमरे के कैद किया।