GMCH STORIES
शुद्धजल मात्र 10-15 रूपये प्रति केम्पर
उदयपुर । उदयपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के प्रशासनिक भवन और मेवाड जल धारा मिनरल वाटर संयंत्र का उद्घाटन प्रतापनगर स्थित कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह मीणा थे। समारोह की अध्यक्षता युवा मामलात के राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया ने की। इस अवसर जिला प्रमुख मधु मेहता, विधायक सज्जन कटारा एवम् समिति के अध्यक्ष हरि सिहं झाला के अलावा देहात जिला अध्यक्ष लाल सिंह झाला ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। श्री झाला ने पिछले कुछ माहों में सरकारिता विभाग से जुडे अधिकारियों द्वारा नितिगत फैसले लेने में प्रतिपक्ष को मदद देने पर न सिर्फ अपनी नाराजबी व्यक्त कि वरन वें प्रशासनिक अमलें पर जमकर बरसे। क्रय-विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक श्री जयंति लाल परिख समारोह के आरंभ से अंत तक प्रशासनिक तंत्र का बचाव करते दिखाये दिये। संस्था के बारे में अध्यक्ष श्री हरि सिंह झाला ने बताया की यह संस्थान 18 फरवरी 1959 से सतत् किसानों की सेवा में लीन हैं । 37000 प्रतिवर्ग मीटर पर निर्मित भवन की लागत 25 लाख रूपयें तथा मिनरल वाटर संयंत्र पर 10 लाख रूपयें व्यय हुये है। ये समिति हानि-लाभरहित आधार पर 10 से 15 रूपये प्रति बोटल शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करेगी।
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to News Update