वेद सम्मेलन 28 से 30 अप्रेल तक
उदयपुर । श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास, उदयपुर एवं महर्षि सान्दिपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान, उज्जेन के तत्वावधान में 28 से 30 अप्रेल तक एक त्रिदिवसीय वेद सम्मेलन का वृहद आयोजन गुलाब बाग स्थित नवलखा महल के माता लीलावन्ती वैदिक संस्कृति सभागार में किया जायेगा।