वेद मंत्र की ध्वनियां
उदयपुर । श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास, उदयपुर एवं महर्षि सान्दिपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान, उज्जेन के तत्वावधान में त्रिदिवसीय वेद सम्मेलन का वृहद आयोजन गुलाब बाग स्थित नवलखा महल के माता लीलावन्ती वैदिक संस्कृति सभागार में संपन्न हुआ। प्रस्तुत है वेद मंत्र की ध्वनियां जो वातावरण को पवित्र बना देती है।