वीपी सिंह का पृथक मेवाड को लेकर झण्डा बुलंद
उदयपुर । केन्द्र द्वारा तेलांगाना को पृथक राज्य का दर्जा देने के साथ ही छोटे राज्यों ने मांग ने चुनावी साल में मानो नेताओं के पंख को नयी हवा दी । इसी श्रृंखला में भीलवाडा निवासी एवम् राज्यसभा सांसद वीपी सिंह ने पृथक मेवाड को लेकर झण्डा बुलंद कर दिया है। हालांकि वह मानते है कि उनका यह कदम सही समय पर उठाया गया कदम नहीं है। सुनिए वीपी सिंह की जुबानी पृथक राज्य की कहानी प्रेसनोट.इन पर ...........।