बिग बाजार में 'पब्लिक होलिडे सेल' 28 से
उदयपुर | भारत की अग्रणी हाईपरमार्केट श्रंखला बिग बाजार ने आज भारतीय रिटेल सेक्टर में अगली पहल करते हुए 28 अप्रैल से 1 मई तक देश के सभी रिटेल स्टोरों पर भारत की पहली पब्लिक होलिडे सेल की घोषणा की है। पब्लिक होलिडे सेल चार दिवसीय मेगा सेल है जो उत्पादों की विस्तृत श्रंखला पर आकर्षक ऑफरों, मेगा डील्स और डिस्काऊन्ट्स का जम्बो कॉम्बिनेशन प्रस्तुत करती है।