पुस्तकों एवं प्रकाशन के माध्यम से इतिहास दिग्दर्शन
प्रकाशन विभाग सूचना और प्रसारण मंत्रालन भारत सरकार ने सूचना केन्द्र सभागार में अपने प्रकाशनों के साथ साथ उन पुस्तकों के माध्यम से देश के इतिहास का जीवंत किया है जो शायद देश के युवाओं के पढने और देखने में ना मिले ऐसी पुस्तकों के बारे में यहां से प्रतिनिधि ने जानकारी दी। इन सभी पुस्तकों में देश के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों के दुलर्भ चित्रयुक्त पुस्तक पुस्तिका भी आम जन के आकषर्ण का बिन्दू रही।