थै माहरों कौन लागो - - सुश्री रीतु भाटिया
राजस्थानी फिल्मों में एक नया उभरता नाम है - सुश्री रीतु भाटिया। भूपाल नोबल्स में अध्यरत रीतु की तीसरी फिल्म - थै माहरों कौन लागो का प्रीमियर 11 अगस्त को सोजत में होने जा रहा है । रीतु के उदयपुर प्रवास के दौरान प्रेसनोट.इन ने इनसे फिल्म अभिनय,अभिरूचि और हॉबीज के बारे में विस्तृत चर्चा की। उसके संपादित अंश देखीये हमारे साथ ।