GMCH STORIES
उदयपुर : सफाई ढाक के तीन पात
उदयपुर (प्रेसनोट.इन) । उदयपुर को नीट एण्ड क्लीन करने का दावा संभागीय आयुक्त से लेकर सडक पर अपनी सेवाएं दे रहे हरिजन तक कर रहे है। पर स्थिति जस की तस है। आसन्न मानसून को देखते हुए प्रेसनोट.इन ने अम्बामाता मन्दिर के पास, फतहसागर की तलहटी और चर्चा में रही आयड नदी और स्वरूप सागर जैसी जगहों पर जाकर स्थिति का आंकलन किया और पाया की शहर में प्रशासनिक दावें ढाक के तीन पात की तरह है गंदगी जस की तस है। देखीयें विडियों में झीलों और शहर की गंदगी।
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to News Update