Tanveer Krishnawat slam Gahlot over his Business Policies..
उदयपुर । भाजपा व्यापार मंडल के अध्यक्ष तनवीर कृष्णावत् ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया की कि उनकी गलत औद्योगिक प्रोत्साहन निति के कारण छोटे व मझोले प्रतिष्ठानों को क्षति हुयी है तथा उन्हें सतत् परेशानियों को सामना करना पडा है। तनवीर के अनुसार वसुन्धरा शासन के दौरान छोटे के बडे उद्योगे फले फुले वहीं इस सरकार ने उन्हें सतत् परेशानीयों को सामना करना पडा। तनवीर ने कहा की व्यापारी वर्ग गहलोत सरकार से उब चुका है और इस बार वसुंधरा को अपना समर्थन देगा।