Rajasthan Loktratrik Morcha will Contest All Seats
राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चा ने राजस्थान में जमीन तलाशने के प्रयास शुरू कर दिय है। पिछले चुनावों में इनके कुछ प्रत्याक्षी दोड में थे इस बार इस मोर्च का मानस प्रदेश की सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याक्षियों का उतारने का है । इस संबंध में अर्जुन देथा, पूर्व विधायक मेघराज तावड, पूर्व पार्षद राजेश इत्यादि ने पत्रकारों को संबोधित कर कहा कि भाजपा और काग्रेंस एक सिक्के के दो पहलू है । जो बडे घरानों को समर्थन कर आम जन के लिए मुसिबतें पैदा कर रहे है। इस स्थिति से प्रदेश को उबारने के लिए इस मोर्च का गठन किया गया है। इसमें वाममोर्चा और समाजवादी पार्टी जनता दल प्रमुख घटक है।