For whom Udaipur Master Plan Drafted
उदयपुर । यूआईटी द्वारा उदयपुर शहर के लिए प्रस्तवित मास्टर प्लान विवादों के घेरे में है। उदयपुर के प्रबूद्धजन हो या सेवानिवृत अधिकारी या फिर उद्योग पति सभी को यह मानना है कि यूआईटी द्वारा बनाया मास्टर प्लान घोर जनविरोधि और वर्गविशेष का पोषक है। इस संबंध में विद्याभवन सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार के संपादित अंश पुष्टि के लिए काफी है।