CM laid down foundation stone of Devendra Dam in Prasad
मुख्यमंत्री मंगलवार को सराडा क्षेत्र के परसाद ग्राम में देवेन्द्र एनीकट एवं जल अपवर्तन सुरंग परियोजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अनुमानित 4384 लाख रुपये लागत की महत्वाकांक्षी योजना की वैदिक मंत्रोच्चार से विधिवत आधारशिला रखी।