शुभारंभ वैदिक ऋृचाओं के पाठ के साथ
उदयपुर । श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास उदयपुर एवं महर्षि सान्दिपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जेन के तत्वावधान में त्रिदिवसीय वेद सम्मेलन का शुभारंभ वैदिक ऋृचाओं के पाठ के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, पुलिस महानिरीक्षक टी.सी. डामोर व कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी ने वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर कुलपति ने उदयपुर में अर्न्तराष्ट्रीय वेद सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की। इस आयोजन की प्रारंभ में चारों वेदों से वेद पाठ्यों ने सस्वर पाठ किया । संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक आर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया ।