मोटापे के दो सफल ऑपरेशन
उदयपुर (प्रेसनोट.इन) । श्रीमती मानबाई मूर्डिया एवं शांतिराज हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर में मोटापे की दो सफल शल्य चिकित्साएं (बेरियाट्रिक सर्जरी) का सफलतापूर्वक निश्पादन गत 15 जून को हुआ। ये ऑपरेशन एडवांस लेप्रोस्कोपिक एवं बेरियाट्रिक सर्जन डॉ. सपन जैन ने किए।