उदयपुर। रोटरैक्ट क्लब ऐश्वर्या और रोटरी क्लब युवा ने प्रकृति के बीच विश्व ओजोन दिवस मनाया।
क्लब अध्यक्ष संगीता शर्मा एवं सचिव एश्वर्यासिंह ने बताया कि चिरवा घाटी, उदयपुर में ईको ट्रेल का आयोजन किया गया। इसका आयोजन डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और भारत के वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। दोनों क्लबों ने मिलकर ओजोन परत और पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य को बढ़ावा दिया। पर्यावरणविद् विनय दवे ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि वनों की कटाई से अप्रत्यक्ष रूप से ऊपरी वायुमंडल में ओजोन का स्तर कम हो जाता है। वनों की कटाई से वायुमंडल में कार्बनडाई ऑक्साईड का स्तर बढ़ जाता है, जो एक ग्रीनहाउस गैस है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (विश्व वन्यजीव कोष) उदयपुर संभाग से अरुण सोनी ने उपस्थित 40 प्रतिभागियों को इस क्षेत्र में पाई जाने वाली समृद्ध जैव विविधता और वन्य जीवन के बारे में जानकारी दी।