GMCH STORIES

पीएफसी के छात्रों ने एसीसीए में रचा इतिहास

( Read 258 Times)

22 Apr 25
Share |
Print This Page

उदयपुर। पीएफसी के होनहार छात्रों ने एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफ़ाइड अकाउंटेंट्स (एसीसीए) की परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर एसीसीए एफिलिएट बननें का गौरव प्राप्त किया है। यह सफलता न केवल छात्र के लिए, बल्कि संस्थान के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।
पीएफसी की निदेशक मिनाक्षी भेरवानी ने बताया कि एसीसीए एफिलिए में रजत गोयल 72 प्रतिशत(एसबीएल),प्रोफेशनल स्तर पर एसबीएल रजत गोयल को पुनः 72 प्रतिशत,
एसबीआर में हुसैन अली बोहरा 68 प्रतिशत(एसबीआर), हनीशा शेवकानी, कृतिक नलवाया, एटीएक्स में प्रथम नेभनानी 79 प्रतिशत, हर्षदीप बाबेल, स्किल स्तर पर एफआर में
विधि अग्रवाल 72 प्रतिशत,महक पामेचा, असना खान, ऋषिका लालवानी, हार्दिक अग्रवाल, प्रियल सोनी, जान्हवी टाक , रघुवीर सिंह , आदित्य सिंह , काव्या भंसाली, मानस सोमानी, एफएम में
आस्था मंदन 67 प्रतिशत, ख़ुशी काबरा, अली असगर पटवा, टेक्स में काव्य भंसाली 66 प्रतिशत, मोहम्मद पृथ्वीराज, हीरल कस्तूरी, एए में श्रितिका श्रीमाली, ईशांत सोमानी, महीप राठौड़ , प्राक्षी जाजू,पीएम में दीपांशु बोहरा 63 प्रतिशत, मनीषा सुवालका ने प्राप्त कर पीएफसी का नाम रोशन किया।
पीएफसी एज्यूकेशन के लिए यह सफलता एक नई दिशा की ओर इशारा करती है। संस्थान की निदेशक मीनाक्षी भेरवानी ने कहा कि यह सभी छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इन छात्रों ने दिन-रात मेहनत की और इस सफलता को प्राप्त किया। हम उनके उज्जवल भविष्य के लिए उनके साथ खड़े हैं और उन्हें इस रास्ते पर सफलता की ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामनाएँ देते हैं।
पीएफसी एज्यूकेशन हमेशा अपने छात्रों को बेहतरीन शिक्षा, मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करता आया है, और इस सफलता से यह और भी स्पष्ट हो गया है कि हमारे यहाँ छात्रों को केवल पढ़ाई में मदद नहीं मिलती, बल्कि उनके सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। हमें गर्व है कि पीएफसी एज्यूकेशन से पढ़े हुए छात्र सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
हमारे छात्रों ने जिस तरह मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है, वह आने वाले समय में और भी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। पीएफसी एज्यूकेशन का लक्ष्य भविष्य में और अधिक एसीसीए एफिलिएट्स तैयार करना है और हम हमेशा अपने छात्रों के साथ खड़े रहेंगे, उन्हें हर कदम पर मार्गदर्शन देने के लिए तैयार हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like