वीर राणा सांगा के सम्मान के अपमान के विरोध में 4 अप्रैल को उदयपुर में विशाल रैली और प्रदर्शन होगा। यह आंदोलन सर्व समाज के आह्वान पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक से रैली शुरू होकर जिला कलेक्ट्री पहुंचेगी, जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ संसदीय कानून के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।