उदयपुर। नयागुड़ा बुझड़ा स्थित रा उ मा वि में वार्षिकोत्सव अरूणिमा-2025 एवं विद्यालय में मां शारदे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डा़ॅ ़श्रुति ओझा ने बताया कि इस आयोजन में चौकसी हेरियर्स, आलीेाक आलोक संस्थान हिरण मंगरी के निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत के सहयोग से तैयार किये गये पुस्तकालय एवं बाल वाटिका का उदघाट्न किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य गिर्वा अजय व्यास थे जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व उपसरपंच बुझड़ा भगवती लाल तेली,
पीईईओ बुझड़ा कैलाश चन्द्र ओझा, समाज सेवी लीलाधर नागदा,पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बुझड़ा खेमराज गमेती, वार्ड पंच रोड़ी लाल मीणा,राजेश गमेती,धर्मपाल मीणा, समाजसेवी धूल चंद कलासुआ, मगन लाल तेली ,लालू राम ,तरुण तेली यशवंत पांडे ,शिवलाल, श्यामलाल,भारत,होम, शांतिलाल एवं पीईईओ बुझड़ा क्षेत्र के प्रधानाध्यापक चित्रा दांत्या, देवेंद्र पालीवाल,दुर्गा शंकर ,सोहनलाल गमेती,हेमंत शर्मा ,कंचन खटीक एवं नया गुड़ा के कई प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे। समाजसेवियों द्वारा विद्यालय के सर्वांगिण विकास के लिये अनेक कार्य किये गये।
इस अवसर पर अजय व्यास ने कहा कि विद्यालय की समस्त मांगों को ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के समक्ष रखा उनका निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को पार्टिसिपेट कराने में सहयोग करने वाली अध्यापिका सोनल जैन ,हिमांशी आमेटा एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रखने वाले अध्यापकों हिम्मत कोठारी सचिन जैन ,सुनीता सुखवाल राकेश कटारा ,उमा आढ़ा को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।
शारीरिक शिक्षक गजेंद्रपुरी गोस्वामी ने बताया कि मां सरस्वती मंदिर स्थापना प्राण प्रतिष्ठा सभी स्थानीय विद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग कर की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कलात्मक योगा का प्रदर्शन भी किया गया ग्राम पंचायत की ओर से प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक गजेन्द्र पुरी गोस्वामी ने किया। धन्यवाद की रस्म सचिन कुमार जैन ने अदा की।